वन विभाग के डाक बंगले में धरने पर बैठे क्षेत्र के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि, पर्यावरणविदों का भी लिया जाएगा सहयोग–
पोखरी (चमोली): मोहनखाल-चोपता तुंगनाथ सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता का क्रमिक धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
इस सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय जनता लंबे समय से मांग कर रही है। हाल ही में स्थानीय जनता और व्यापारियों ने मोटर मार्ग को लेकर मोहनखालचोपतासड़क संघर्ष समिति का गठन किया। भाजपा नेता आनंद सिंह राणा और महादेव प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह सड़क पोखरी क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ेगी। सड़क निर्माण में पर्यावरणविदों का भी सहयोग लिया जाएगा। कहा कि इस सड़क के निर्माा से चोपता और तुंगनाथ जाने वाले यात्री व पर्यटक इस रास्ते से होकर गुजरेंगे, जिससे यहां पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी।
क्रमिक धरने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी, ओम प्रकाश थपलियाल, शंकर नेगी, राजीव नेगी, उपाध्यक्ष दीपक थपलियाल, मोहन खाल व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, वासुदेव नेगी, अनिल नेगी, जयदीप बिष्ट, रवींद्र नेगी, सुनील नेगी सहित अन्य लोग बैठे।