जय मां नंदा: लोकजात यात्रा लेने 22 को कुरुड़ पहुंचेंगे बंड क्षेत्र के नंदाभक्त–

by | Aug 20, 2024 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

मां नंदा की लोकजात यात्रा की तैयारियां शुरू, पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में हुई बैठक, समिति हुई गठित–

पीपलकोटी: हर वर्ष आयोजित होने वाली मां नंदा की लोकजात यात्रा इस वर्ष 23 अगस्त से शुरू होगी। यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी 22 अगस्त को बंड क्षेत्र से नंदाभक्त मां नंदा राजराजेश्वरी की डोली लेने के लिए सिद्धपीठ कुरुड़ पहुंचेंगे और 23 से मां नंदा की लोकजात यात्रा शुरू होगी। मंगलवार को सेमलडाला मैदान में आयोजित बैठक में लोकजात यात्रा को लेकर विचार विमर्श हुआ।

यात्रा के सफल संचालन के लिए बंड नंदादेवी डोली समिति का गठन भी किया गया, जिसमें अनिल जोशी को अध्यक्ष, सुधीर हटवाल को कोषाध्यक्ष, मुकेश सिंह व पारस शाह, प्रदीप नेगी को उपाध्यक्ष, अजय भंडारी व दीपक पंत को उपाध्यक्ष, हरीश पुरोहित, सुनील कोठियाल, संतोश रावत, सूरज नेगी और सुनील बिष्ट को सदस्य नामित किया गया है। मां नंदा डोली भ्रमण के लिए बंड विकास संगठन ने 10000 रुपये की धनराशि भेंट की है। यात्रा को लेकर नंदाभक्तों में उत्साह बना हुआ है।

error: Content is protected !!