बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर सैंजी गांव के समीप गिरा वाहन, चालक वाहन से छिटककर गिरा–
पीपलकोटी: बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर रविवार को अपराह्न करीब पांच बजे सैंजी गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे वीर गंगा के किनारे जा गिरा।
दुर्घटना में वाहन चालक राजेंद्र सिंह रावत (37) पुत्र सबर सिंह रावत निवासी ग्राम ठेली जिला चमोली को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया है।