चमोली: सड़क के लिए डुमक गांव के ग्रामीणों ने रखा सामुहिक उपवास–

by | Aug 26, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

26वें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का आंदोलन, बजीर मंदिर से धरनास्थल पर निकाली आक्रोश रैली, तीन पीढ़ी एक साथ बैठी धरने पर–

जोशीमठ (चमोली):डुमक गांव के ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही सैंजी लग्गा मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है। ग्रामीण गांव में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को 26वें दिन भी डुमक गांव के ग्रामीणों का क्रमिक धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने धरनास्थल पर सामुहिक उपवास रखकर अपना आक्रोश प्रकट किया। धरने पर तीन पीढ़ी एक साथ बैठी यानि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दिनभर धरने पर बैठे रहे।

इस दौरान गांव के बजीर मंदिर से धरनास्थल तक आक्रोश रैली भी निकाली गई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द सड़क निर्माण को लेकर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज कर लिया जाएगा।

सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पहुंचे गांव के समस्त युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने सामूहिक उपवास रखा। विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रेम सिंह और अंकित भंडारी ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर अभी भी पीएमजीएसवाई और ज्योतिर्मठ तहसील प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। यदि जिम्मेदार विभागों का यही रवैया रहा तो क्षेत्र में जनांदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!