चमोली: जेसीबी मलबे में दबी, ऑपरेटर की मौत–

by | Sep 5, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

सड़कचौड़ीकरण कार्य में लगी थी जेसीबी, अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर आया जेसीबी के ऊपर–

गैरसैंण(चमोली):गैरसैंण में पज्याणामोटरमार्ग पर बुधवार को सड़कचौड़ीकरण कार्य में लगी जेसीबी मशीन के ऊपर अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर आ गया, जिससे मलबे की चपेट में आने से जेसीबी ऑपश्टर की मौत हो गई।

बता दें कि पज्याणासड़क पर पीएमजीएसवाई की ओर से चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है, बुधवार को जेसीबी चट्टान के ठीक नीचे काम कर रही थी, इसी दौरान अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर जेसीबी के ऊपर गिर गया, जिसमें जेसीबी ऑपरेटर बिजनौर के नूरपुर निवासी विकास की मलबे में दबने से मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर समीपवर्ती घंडियाल क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन मलबा अ​धिक होने के कारण विकास की जान नहीं बचाई जा सकी। नायब तहसीलदार महेंद्र आर्य, राजस्व उपनिरीक्षक आशुतोष रावत, थाना गैरसैंण से एसआई सुमित और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घटना के चार घंटे बाद मलबे से विकास का शव निकाला जा सका।

error: Content is protected !!