रामभरोसे तीर्थयात्रियों की जान, सुरक्षा के लिए पुलिस न प्रशासन–
गोपेश्वर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। यहां हाईवे बंद होने पर वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण सड़क से करवाई जा रही है।
लेकिन यहां सड़क संकरी और तीखे मोड़ होने के कारण वाहन फंस रहे हैं। मंगलवार को भी सैकोट गांव के समीप एक ट्रक का टायर सड़क से नीचे नाली में जा घुसा, जिससे यात्रा वाहनों की आवाजाही रुकी रही। यात्रियों ने अपने वाहनों में बैठकर ही सड़क के खुलने का इंतजार किया। इस सड़क पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यहां पुलिस न प्रशासन की तैनाती की गई है। यूं कहें कि यहां वाहन चालक ही ट्रेफिक पुलिस की जिम्मेदारी निभाते हैं।

प्रशासन की ओर से नंदप्रयाग-सैकोट सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तो तैयार किया जा रहा है, लेकिन पिछले एक साल से यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से यात्रा शुरू होने से पहले इस सड़क के सुधारीकरण की बात जोरशोर से कही गई थी, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है। यात्रा वाहनों की आवाजाही होते ही यहां जाम लगना शुरू हो जाता है।