कई अन्य मंदिरों में भी मोदी की लंबी उम्र के लिए हुई पूजाएं, संपूर्ण देश हुआ मोदीमय–
बदरीनाथ/पोखरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से बदरीनाथ मंदिर व नृसिंह मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके आलावाबीकेटीसी के अधीन अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई।
बदरीनाथ मंदिर में रावल अमरनाथ नंबूदरी व अन्य आचार्य, वेदपाठियों ने मोदी के नाम व गोत्र से धाम में महाभिषेक पूजा संपन्न की। वहीं नृसिंह मंदिर भी पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित अन्य सदस्य, कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मोदी के जन्मदिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया। पोखरी में ब्लॉक प्रमुख प्रीती भंडारी व ज्येष्ठ उपप्रमुख पूरण नेगी ने विभिन्न गांवों के 25 परिवारों को पीएम आवास के तहत बने घरों की चाबी दी।