खेल-​खिलाड़ी: गोपेश्वर खेल मैदान में संकुलस्तरीय विद्यालयीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू–

by | Sep 24, 2024 | खेल, चमोली | 0 comments

50 मीटर दौड़ में अंशुमन व सिसिल्या और 100 मीटर में उमेर व ममता रहे अव्वल, बच्चों ने दिखाया दमखम–

गोपेश्वर: गोपेश्वर खेल मैदान में दो दिवसीय संकुलस्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार से शुरु हो गई है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलों में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अंशुमन प्रथम, अनुज व समीर द्वितीय व तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सिसिल्या प्रथम, नीलम व मानवी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालक-बालिका वर्ग में उमेर-ममता, अंश-प्रियांशी व अनिकेतन-नीलम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

इसी तरह 200 मीटर दौड़ में ऋषम-अनुष्का, अनुज-अक्षरा, शिवांशु-सोनिया, 400 मीटर दौड़ में शिवांशु पंवार-नीलम, ऋषभ-मानवी व सागर-प्रियांशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सुलेख हिंदी वर्ग में आस्था, दीक्षा व अल्सिफा, तथा अंग्रेजी वर्ग में आस्था, उर्वी व अनुष्का तथा मानचित्र में आरुष प्रथम, अंशु रावत व मानवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

इस मौके पर यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, अनीता पुंडीर, सुरेय्या, वीरेंद्र सिंह, पवन कुमार, उपेंद्र बिष्ट, अनीता डिमरी, दमयंती, रेखा रावत, संतोषी उपाध्याय, सीमा सजवाण, मोहन लाल, बीना गड़िया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!