चमोली: 50 स्वंयसेवियों ने तृतीय केदार तुंगनाथ में चलाया स्वच्छता अभियान–

by | Oct 1, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

जिला युवा कल्याण विभाग के सहयोग से महाविद्यालय के 50 स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अ​भियान–

गोपेश्वर। जिला युवा कल्याण विभाग के सहयोग से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के 50 स्वंयसेवियों ने तुंगनाथ में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। स्वंय सेवियों ने चोपता, तुंगनाथ, चंद्रशिला ट्रैक पर बिखेर प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया।

जिसे नगर पालिका गोपेश्वर लाकर कूड़ेदान में डाला गया। इस दौरान स्वंसेवियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। इस दौरन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. डीएस नेगी, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. गुंजन माथुर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनीष रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!