चमाेली: ठेकेदारों ने किया आरपार की लड़ाई का एलान–

by | Oct 5, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, कहा निविदाएं छोटी लगाओ, 5 करोड़ तक के ठेके सिंगल विंडो से हो जारी–

गोपेश्वर/पोखरी (05 अक्टूबर 2024): विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित ठेकेदारों ने शुक्रवार को गोपेश्वर और पोखरी में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।

शुक्रवार को गोपेश्वर में बस स्टेशन तिराह पर ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। वहीं पोखरी में लोनिवि कार्यालय परिसर में पुतला दहन किया गया। ठेकेदार संघ के कोषाध्यक्ष तेजवीर कंडेरी ने ठेकेदारों की मुख्य मांगों में निविदाएं छोटी लगाने और प्रथम व द्वितीय फेज के कार्य छोटे हिस्से में बांटकर निविदाएं लगाने की मांग उठाई। पांच करोड़ तक के कार्य सिंगल विंडो से लगाने व 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड मूल के निवासियों को देने,

निविदाओं में विशेष शर्त लगाकर व्यक्ति विशेष को लाभ न पहुंचाने, लंबित भुगतान शीघ्र करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। गोपेश्वर में पुतला फूंकने वालों में ठेकेदार संघ के अध्यक्ष गिरीश सती, उपाध्यक्ष गोविंद सजवाण, सचिव मनोहर फरस्वाण, कोषाध्यक्ष तेजवीर कंडेरी जबकि पोखरी में दीवान सिंह, सत्येंद्र कंडारी, राजकिशोर सिंह, महावीर बासखंडी, विजयपाल सिंह, सत्येंद्र बुटोला, प्रकाश सिंह, बलवंत सिंह, अनूप चौहान, राम प्रसाद सती आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!