चमोली: भालू ने बुजुर्ग पर किया हमला, एक आंख भी निकाली–

by | Jan 30, 2025 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को हेलीकॉप्टर से भेजा एम्स ऋ​षिकेश, भालू की दहशत–

गोपेश्वर, 30 जनवरी 2025: हिम ऊर्जा कंपनी से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे ग्राम पंचायत चोपड़ाकोट के हेंण गांव के दयाराम पुरोहित, 60 वर्ष पर भालू ने हमला कर दिया। भालू गांव के सुब्योलगदेरे के पास घात लगाकर बैठा था।

भालू ने जब बुजुर्ग दयाराम पर हमला किया तो ठीक सामने चमतोली गांव के लोगों ने उनके चिल्लाने की आवाज सुनीं। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी डर से भालू जंगल की ओर भाग गया। तब तक भालू दयाराम को बुरी तरह से घायल कर चुका था।

भालू के नाखून से बुजुर्ग की आंख भी निकल गई है। चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के शीघ्र बाद ग्रामीण उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल गोपेश्वर लाए। डॉक्टर की सलाह पर जिला प्रशासन ने घायल को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया।

error: Content is protected !!