गोपेश्वर। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय देहरादून की ओर से चमोली जनपद में आयोजित होमगार्ड भर्ती परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। अनारक्षित श्रेणी में 11 और अन्य पिछड़ा वर्ग में 7 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें निम्नलिखित उत्तीर्ण हुए हैं————-अतुल सती पुत्र कमल किशोर सती, गोपेश्वर नगर, 2-सौरभ कुमार पुत्र श्री कमल लाल, पांडुकेश्वर, 3-मुकेश लाल पुत्र दुल्बी लाल, गैरसेंण, ग्रामीण, 4- संजय सिंह पंवार पुत्र दलवीर सिंह, गैरसैंण ग्रामीण, 5-सुशील पुत्र मोहन लाल पांडुकेश्वर नगर, 6-संदीप कुमार पुत्र दिनेश लाल, गैरसैंण ग्रामीण, 7-मनमोहन सिंह रावत पुत्र खुशहाल सिंह रावत, थराली ग्रामीण, 8-अजय सिंह पुत्र जगदीश सिंह, कर्णप्रयाग नगर, 9-राकेश सिंह पुत्र गजे सिंह, थराली ग्रामीण, 10-मंजीत पुत्र मथुरा डनवासी, जोशीमठ ग्रामीण, 11-सुखदेव कुमार पुत्र मोहन लाल, पांडुकेश्वर नगर अन्य पिछड़ा वर्ग में 1-रविंद्र सिंह पुत्र महेंद सिंह, जोशीमठ ग्रामीण, 2-सचिन सिंह गुसांई पुत्र बख्तावर सिंह गुसांई, थराली ग्रामीण, 3-आशीष सिंह पुत्र शंकर सिंह, पांडुकेश्वर, 4-नितिन कुमार पुत्र रमेश सिंह, जोशीमठ नगर, 5-हेमंत सिंह पुत्र कुंदन सिंह, पांडुकेश्वर, 6 योगेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, जोशीमठ ग्रामीण और मोहित पुत्र मनवीर सिंह, पांडुकेश्वर नगर