भेकलताल के सैर-सपाटे पर पहुंचे थे महाराष्ट्र और नोएडा के दोनों पर्यटक, आइसोलेट रहने की दी गई सलाह-
चमोली। थराली क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में घूमने पहुंचे दो पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दोनों पर्यटकों में से एक महाराष्ट्र और दूसरा नोएडा का निवासी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. नवनीत चौधरी ने बताया कि दोनों पयर्टकों की एंजीजन रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उनका एनटीपीसीआर टेस्ट भी भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी भेज दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पर्यटक भेकलताल के सैर-सपाटे पर पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटकों को होम आइसोलेट रहने की सलाह दी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।