सभी जनपदों में बढ़े मामले, जोशीमठ रोपवे में 27 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया। रविवार को 1413 मामले सामने आए हैं। जबकि 482 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 4118 हो गए हैं। रविवार को अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 3, चमोली में 34, चंपावत में 12, देहरादून में 505, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी में 147, पिथौरागड़ में 8, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी मे 22, यूएस नगर में 203 और उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं। उधर, जोशीमठ रोपवे के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को चमोली जिले में कुल 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। रोपवे का संचालन भी फिलहाल प्रशासन ने बंद करवा दिया है।