चमोली में दो जगह से कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार–

by | Jan 15, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जोशीमठ और पीपलकोटी में पुलिस ने की कच्ची शराब के विरुद्घ कार्रवाई–

जोशीमठ/पीपलकोटी। चमोली पुलिस की अवैध शराब की तस्करी पर पैनी नजर है। पुलिस ने दो जगह पर कार्रवाई करते हुए १८ लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पीपलकोटी चौकी पुलिस ने हीरा सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी नेपाल, हाल निवासी मायापुर पीपलकोटी को आठ लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। दूसरी ओर गोविंदघाट पुलिस ने १० लीटर कच्ची शराब के साथ मोती लाल पुत्र गणेश बहादुर निवासी नेपाल, हाल निवासी बलदौड़ा पुल के पास को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। चमोली पुलिस की ओर से इन दिनों अवैध शराब और तस्करी के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। 

error: Content is protected !!