जोशीमठ से चांई गांव जा रही थी कार, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी–
जोशीमठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम को करीब साढ़े चार बजे जोशीमठ के समीप जीरो बैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
गोरंग गांव के निवासी अशोक सकलानी ने कार दुर्घटना की सूचना जोशीमठ पुलिस को दी, जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राजेंद्र खोलिया ने बताया कि कार जोशीमठ से चाई गांव की ओर जा रही थी।
दुर्घटना में चालक दिगम्बर सिंह चौहान पुत्र स्व कृपाल सिंह चौहान उम्र 42 साल चाई निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।