पढ़ें राज्य में किस जनपद में कितना हुआ मतदान, पोलिंग बूथ तक चारपाई में पहुंचे कई जागरुक मतदाता–
देहरादून/गढ़वालः विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह बना हुआ है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। दोपहर में पोलिंग थोड़ा धीमा रहा, लेकिन दोपहर बाद फिर से मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाएं अपने घर का कामकाज निपटा कर वोट देने पहुंची।
प्रदेश में अपराह्न तीन बजे तक 49.27 फीसदी मतदान हुआ है, इसमें सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत और सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43.17 फीसदी मतदान हुआ है।
इसी तरह हरिद्वार जिले में तीन बजे तक 54.40, रुद्रप्रयाग में 50.27, बागेश्वर में 46.64, पौड़ी में 43.94, पिथौरागढ़ में 45.50, नैनीताल में 52.36, देहरादून में 45.56, टिहरी में 44.74, चंपावत में 47.63 ,चमोली में 48.11, उधम सिंह नगर में 53.30, उत्तरकाशी जिले में 56.23 और अल्मोड़ा जिले में 43. 17 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी भी बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।