अनियंत्रित होकर अचानक सड़क पर ही पलट गई कार —
गोपेश्वरः गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड पर चाड़ा के समीप अचानक अनियंत्रित होकर एक कार सड़क पर ही पलट गई। कार में चालक सहित दो लोग सवार थे, दोनों सकुशल बच निकले। हालांकि उन पर हल्की चोटें आई हैं। कार गोपेश्वर से पोखरी जा रही थी। कार पोखरी के सलना गांव के अनूप सिंह की थी।