चमोली जिले में 7710 डाकमतपत्र हो चुके प्राप्त–

by | Mar 4, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

सबसे अधिक बदरीनाथ विधानसभा में आए डाक मतपत्र– 

गोपेश्वर। चमोली जनपद की तीनों विधानसभा में 7710 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। जिले में डाकमत पत्रों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में अब तक तीनों विधानसभाओं में 7710 डाकमतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।

जिले में सर्विस मतदाता, निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी, सुरक्षा कर्मियों व चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य कर्मियों के लिए 13921 डाकमत पत्र जारी किए गए थे। जिसें से अभी तक 7710 मतपत्र आ चुके हैं। जिसमें बदरीनाथ विधानसभा में 4172 मतपत्र जारी किए गए थे और तीन मार्च तक 2749 डाकमत पत्र निर्वाचन विभाग को मिल चुके हैं।

थराली विधानसभा 4877 डामतपत्र जारी किए गए, जिसमें 2554 मत मिल चुके हैं। कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 4872 डाकमतपत्र जारी कि गए और अभी तक जिला निर्वाचन विभाग को 2407 डाक मत प्राप्त किए जा चुके हैं।

error: Content is protected !!