कुट्टू का आटा खाने से 70 से अधिक लोग बीमार–

by | Apr 3, 2022 | समस्या, हरिद्वार | 0 comments

व्रत में उपयोग में लाया जाता है कुट्टू का आटा, प्रशासन की टीम ने जगह-जगह लिए आटे के सैंपल– 

— हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव कांगड़ी समेत कई अन्य क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने से 70 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में श्यामपुर थाना क्षेत्र के एसएचओ अनिल चौहान ने बताया कि हरिद्वार के कांगड़ी स्थित एक दुकान से यह आटा लिया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. लोग बीते रात से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। शिकायत मिलने के बाद हरिद्वार की खाद्य सुरक्षा टीम विभिन्न जगहों पर कुट्टू के आटे के सैंपल ले रही है। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने कहा कि कुट्टू के आटे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पता किया जा रहा है कि आखिर कुट्टू का आटा आया कहां से है, जांच में जो भी सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी। दरअसल,  कुट्टू के आटे को उपवास के दौरान उपयोग में लाया जाता है, इसलिए नवरात्रि के सीजन में लोग ज्यादा कुट्टू के आटे से बने पकवानों का सेवन करते हैं. बताया जा रहा है कि हरिद्वार के गाजीवाला में लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे। 

error: Content is protected !!