बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी तो गोपेश्वर में ओलावृष्टि– 

by | May 16, 2022 | चमोली, मौसम | 0 comments

बारिश-बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, बदरीनाथ में ठंड बढ़ी– 

चमोलीः लगातार दूसरे दिन भी चमोली जनपद में दोपहर बाद बारिश हुई, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, मद्महेश्वर व अन्य ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई, गोपेश्वर में बारिश के साथ कुछ देर तक ओले भी पड़े, जोशीमठ में भी बारिश होने से मौसम खुशनुमा बन गया है. 

सोमवार को सुबह से ही धूप खिली  सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में  बदरीनाथ धाम में सोमवार अपराह्न बारिश और चोटियों में बर्फबारी होने से धाम का मौसम खुशनुमा हो गया, हजारों तीर्थ यात्रियों ने बारिश के बीच ही लाइन में लगकर भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए,

मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी आग उगल रही है। वहीं चमोली में पिछले चार दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, बदरीनाथ, गोपेश्वर, जोशीमठ सहित अन्य इलाकों में हर दिन बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, गोपेश्वर सहित अन्य जगह पर लोगों को पंखे चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है. लगातार मौसम खुशनुमा होने के बाद सोमवार को धाम में खूब बारिश हुई और चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई. हालांकि बारिश और बर्फबारी से धाम ठंड भी बढ़ गई है, मई महीने में बर्फबारी देखकर यात्री भी उत्साहित हो गए, यात्रियों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. 

error: Content is protected !!