सख्तीः चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में राशनकार्ड जमा करने लगे उपभोक्ता–

by | May 22, 2022 | कार्रवाई, चमोली, रूद्रप्रयाग | 0 comments

सर्वाधिक बीपीएल परिवार के 307 परिवारों ने छोड़े अपने राशनकार्ड

संवाद न्यूज एजेंसी-

चमोली/रुद्रप्रयागः चमोली जनपद में 440 और रुद्रप्रयाग जनपद में अभी तक 125 उपभोक्ताओं ने अपने राशन कार्ड जिला खाद्य पूर्ति विभाग में जमा करा दिए हैं। चमोली में सर्वाधिक 307 बीपीएल (प्राथमिक परिवार) उपभोक्ताओं ने अपने राशनकार्ड जमा कराए हैं। प्रदेश में फर्जी एवं अपात्र राशन कार्डधारकों के ‌खिलाफ एक जून से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 या आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सरकार के इस आदेश के बाद अब बड़ी संख्या में अपात्र अपने राशन कार्ड जमा करवा रहे हैं।

चमोली की जिला पूर्ति अधिकारी शशि फरस्वाण ने बताया कि चमोली जनपद में 45426 बीपीएल, 38489 राज्य योजना और 7182 अंत्योदय कार्डधारक हैं। जिनमें से 307 बीपीएल, राज्य योजना के 68 और अंत्योदय के 65 कार्डधारकों ने अपने राशनकार्ड सरेंडर कर दिए हैं। जबकि रुद्रप्रयाग के डीएसओ मनोज डोभाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग में 67 बीपीएल, 42 राज्य योजना और 16 अंत्योदय कार्डधारकों ने अपने कार्ड जमा कराए हैं। बताया गया कि शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 31 मई के बाद जांच में पाए जाने वाले अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस गांव का राशनकार्ड रद्द होगा। उसी गांव के पात्र परिवार को इसे वरीयता के आधार पर दिया जाएगा। यदि उस गांव में पात्र परिवार नहीं मिलता है तो उस दशा में पड़ोसी गांव के पात्र परिवार को पात्रता के अधार पर यह राशनकार्ड निर्गत किया जाएगा।

error: Content is protected !!