आक्रोश में हैं द्रोणागिरी गांव के ग्रामीण–

by | May 24, 2022 | चमोली, चोरी | 0 comments

गांव में कई घरों के ताले टूटे मिले,  शीतकाल में ट्रेकिंग पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल —- 

चमोलीः समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित द्रोणागिरी गांव के ग्रामीण आक्रोश में हैं। जोशीमठ के अंतर्गत द्रोणागिरी गांव के 10 घरों में चोरी की घटना सामनी आई है। द्रोणागिरी गांव के ग्रामीण छह माह द्रोणागिरी तो छह माह गोपेश्वर के समीप कोठियालसैंण में निवास करते हैं। ग्रामीण जब शीतकलीन प्रवास के बाद जब वापस अपने गांव गए तब उन्हें घरों के ताले टूटे होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने नंदा देवी नेशनल पार्क जोशीमठ के उपवन संरक्षक को ज्ञापन भेजकर शीतकाल के दौरान यहां ट्रैकिंग की अनुमति देने पर सवाल खड़े करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब शीतकाल प्रवास के दौरान यहां ट्रैकिंग की अनुमति दी जाती है तब-तब गांव में चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। इस बार गांव के 10 घरों में चोरी हुई है। घरों के ताले तोड़कर खाद्य सामग्री, बिस्तर, कंबल, कालीन, पंखी, क्राकरी आदि सामान चोरी हो रखे हैं। उनका कहना है कि वन विभाग की अनुमति से यहां शीतकाल में बाहरी लोग ट्रैकिंग के नाम पर आते हैं, जिसमें कई लोग चोरी कर लेते हैं। इसलिए वन विभाग इस मामले में उचित कार्रवाई करे। कागा गांव के ग्राम प्रधान पुष्कर राणा के साथ ही उदय सिंह रावत, दीवान सिंह, राहुल कुंवर, कलम सिंह, भूपाल सिंह आदि का कहना है कि वन विभाग इस मामले में कार्रवाई करे। 

error: Content is protected !!