जिलाधिकारी मयूर ‌दीक्षित पहुंचे सिल्ला ब्राह्मणगांव–

by | Jun 12, 2022 | राजकाज, रूद्रप्रयाग | 0 comments

प्रस्तावित सड़क की फाइल मंगवाई, निरीक्षण किया, कहा- साणेश्वर मंदिर में पुराने मंदिरों के संरक्षण को पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान को भेजेंगे प्रस्ताव- 

रुद्रप्रयागः जिलाधिकारी मयूर ‌दीक्षित रविवार को सिल्ला ब्राह्मण गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। साणेश्वर महाराज मंदिर की नक्काशी एवं शिल्पकारी की सराहना करते हुए जर्जर हो चुके पुराने मन्दिरों के रखरखाव को पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान  के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। ग्राम सभा मार्ग एवं गदेरों में प्लास्टिक और कूडे़ पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ग्रामवासियों को मासिक तौर पर श्रमदान कर गांव के सफाई करने की अपील की। आंधी तूफान के चलते गांव के एक घर में गिरे बृहद पेड़ का जल्द निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया।

डीएम ने कहा कि पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 परिवार जल्द अपने पक्के मकानों में रहने लगेंगे। उन्होंने गांव में चल रहे सड़क निर्माण, मनरेगा एवं साणेश्वर मन्दिर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गांव का पैदल भ्रमण किया। बीडीओ प्रवीन भट्ट ने कहा कि ग्राम सभा में 15 परिवारों को पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकानों का लाभ मिलने जा रहा है, सभी की प्रथम एवं अधिकतर को दूसरी किस्त जारी हो चुकी है।

डीएम ने गांव में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान एवं ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों को मनरेगा कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा करने के निर्देश दिए। डीएम ने गांव में निर्माणाधीन सड़क पर चल रहे विवाद से संबंन्धित पक्षों की सुनावाई मौके पर करते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क की फाईल जिलाधिकारी कार्यालय में पेश करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान भागीरथी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुडेरा, सहायक खंड विकास अधिकारी कलम सिंह पंवार, राजस्व निरीक्षक भरत सिंह बर्त्वाल, लक्ष्मी देवी, सतेश्वरी देवी, सुरेन्द्र सिंह पंवार, ताजवर सिंह रावत आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!