चमोली और रुद्रप्रयाग के सहकारी बैंकों में बा‌लिका स्वाभिमान योजना शुरू– 

by | Jun 29, 2022 | चमोली, बैंक, रचनात्मक | 0 comments

चमोली जिला सहकारी बैंक गोपेश्वर में हुआ योजना का शुभारंभ, पढ़ें क्या होंगे योजना के फायदे– 
गोपेश्वरः  बुधवार को चमोली जिला सहकारी बैंक के संचालक मंडल की बैठक बैंक के सभागार में आयोजित हुुई। इस दौरान बालिका स्वाभिमान योजना का शुभारंभ हुआ। बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बालिका स्वाभिमान योजना का शुभारंंभ किया। इस

योजना के तहत 21 वर्ष तक की बालिकाओं को बैंक में जमा धनरा‌शि पर 6.90 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से बालिकाओं को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने के लिए मजबूती मिलेगी।

इस दौरान बैंक संचालक मंडल ने वेतनभोगी कर्मचारियों को दी जाने वाली कैश क्रेडिट ऋण योजना (सीसीएल) में ब्याज दर में कमी की है। जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिल सकेगा। निर्णय लिया गया कि बैंक की आगामी वार्षिक निकाय की बैठक सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। 

जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, बैंक के महाप्रबंधक रामपाल सिंह, उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत के साथ ही बैंक संचालक मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!