फिर अंधेरे में चमोली जनपद के 250 से अधिक गांव–

by | Aug 23, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

बदरीशपुरी में भी छाया अंधेरा, 66 केवी विद्युत लाइन का टावर टूटा– 

गोपेश्वरः बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप में 66 केवी की विद्युत लाइन तहस-नहस हो गई है। यहां विद्युत टावर भी टूट गया है। बिजली विभाग के अधिकार‌ी और कर्मचारी यहां बिजली सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटे हैं। बदरीनाथ धाम सहित चमोली जनपद के लगभग 250 गांवों में विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई है। मंगलवार को गोपेश्वर, चमोली, जोशीमठ, पीपलकोटी, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट सहित अन्य गांवों में दिनभर विद्युत सप्लाई ठप रही,

जिससे लोगों को गर्मी में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम की ओर से अब यहां वैकल्पिक लाइन खींची जा रही है। पर्थाडीप में विद्युत लाइन के दो अन्य टावर भी भूस्खलन की जद में आ गए हैं। इसी क्षेत्र से दशोली और जोशीमठ विकास खंड के गांवों के लिए 66 केवी की विद्युत लाइन सप्लाई होती है। 21 अगस्त को भी देवलीबगड़ में भूस्खलन होने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कहा गया कि देर रात तक बिजली सप्लाई सुचारु कर ली जाएगी। 

error: Content is protected !!