दिक्कतः ऊर्जा प्रदेश के चमोली जनपद में दो दिन से विद्युत सप्लाई ठप–

by | Aug 24, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने किया मोबाइल स्विच ऑफ, डीएम ने कहा शाम तक आ जाएगी लाइट– 

गोपेश्वरः दो दिन से चमोली जनपद में 250 से अधिक गांव अंधेरे में हैं। नंदप्रयाग में 66 केवी की विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त होने से जनपद के बड़े हिस्से में बिजली गुल है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम सहित जोशीमठ और दशोली विकास खंड के गांव अंधेरे में हैं।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता का फोन स्विच ऑफ हो गया है। जिससे यह पता भी नहीं हो पा रहा है कि बिजली सप्लाई कब तक हो जाएगी, जबकि चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि 33 केवी की नंदप्रयाग-सिमली लाइन से बिजली की व्यवस्था की जा रही है, शाम तक बिजली सप्लाई कर दी जाएगी। इधर, बिजली न होने से आइस्क्रीम और बैकरी व्यवसायियों का कारोबार ठप पड़ गया है।

लकड़ी व्यवसायी भी काम नहीं कर पा रहे हैं। फोटो स्टेट और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में भी काम ठप पड़ गया है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूड़ी और संरक्षक अतुल सती का कहना है कि ऊर्जा निगम वर्षों पुरानी बूड़ी हो चुकी 66 केवी की विद्युत लाइन को आज तक शिफ्ट नहीं कर पाया है। हर साल बरसात में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र विद्युत सप्लाई सुचारु करने की मांग उठाई है।  लोग जनरेटर आर बैटरी से जैसे तैसे अपने मोबाइल फोन चार्ज कर रहे हैं।   

error: Content is protected !!