सीएमओ कार्यालय गोपेश्वर में तैनात हैं दोनों युवक, जिला अस्पताल में किया भर्ती–
गोपेश्वर। गोपेश्वर-घिंघराण रोड पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे गोपेश्वर बाईपास मार्ग पर जा गिरी, वाहन दुर्घटना में दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, घायल युवक वाहन चालक आशीष रावत ग्राम ठेली, पोस्ट पलेठी, चमोली और अजय, निवासी गौचर, सिमली, कर्णप्रयाग के हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर गोपेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है। दोनों युवक सीएमओ कार्यालय में सेवारत हैं। क्षतिग्रस्त वाहन सड़क के किनारे होने के कारण यातायात बाधित नहीं है।