हेली रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया ट्रेकर, लेकिन उपचार के दौरान तोड़ दिया दम–
जोशीमठः विकट भौगोलिक परिस्थितियों वाले कागभुसंडी की ट्रेकिंग पर गए एक ट्रेकर की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेकर स्वस्थ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को देर शाम प्रज्वल भोजक पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी कुसुम खेड़ा, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल के सामने हल्द्वानी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके साथी रोहित पंत पुत्र गिरीश पंत, निवासी श्री हरि इंक्लेव फेस वन चीनपुर हरिपुरा, निकट हल्द्वानी कागभुसंडी की तबियत खराब हो गई है।
जिस पर एसडीआरएफ की टीम को कागभुसंडी के लिए रवाना किया। बृहस्पतिवार को सुबह 7ः33 बजे हेलीकॉप्टर से रोहित पंत को गोविंदघाट लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर में भर्ती किया गया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।