नंदप्रयाग में हो रहा रामलीला का मंचन, ठंड के बावजूद जुट रहे दर्शन–
नंदप्रयागः रामलीला कमेटी नंदप्रयाग की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला के दसवें दिन अंगद रावण संवाद का मंचन किया गया। इन दिनों पड़ रही ठंड के बीच रामलीला देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही है। रामलीला में वानर युवराज अंगद राम दूत बनकर रावण दरबार में पहुंचे।
इस दौरान रावण दरबार का कोई योद्धा अंगद का पैर उठा नहीं पाया। अंगद-रावण संवाद के सुंदर मंचन ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। नवोदित युवा कलाकार रमन चौहान, दीक्षांत रौतेला और पृथ्वी सिंह रौतेला द्वारा अच्छा अभिनय किया गया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डा. सौरभ वैष्णव ने बताया कि नंदप्रयाग में पिछले लंबे समय से प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं। इससे पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रशेखर तिवारी, तेजवीर सिंह कंडारी, लक्ष्मी प्रसाद मालगुडी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ सौरभ वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेंद्र रौतेला, बसंत, शुभम रौतेला, विक्रम रौतेला, संजय रौतेला, प्रदीप, हारमोनियम पर लखपत सिंह रावत और तबले पर प्रह्लाद रौतेला, रावण के पात्र रमन चौहान, अंगद का पाठ दीक्षांत रौतेला, और विभीषण का पात्र पृथ्वी सिंह रौतेला द्वारा निभाया गया। मेघनाथ का पाठ मनोज शाह द्वारा किया गया, सूत्रधार की भूमिका में समीर बहुगुणा और कलाकारों को तैयार करने के लिए मुमताज फारुकी और पलाद रौतेला की भूमिका सराहनीय रही।