गोपेश्वर में संयुक्त रामलीला मंच का रामलीला का मंचन शुरू, छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां–
गोपेश्वरः संयुक्त रामलीला मंच की ओर से भव्य रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया है। इस बार रामलीला का आयोजन व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत संदीप मोहन चमोला और दिवंगत कैलाश भट्ट को समर्पित है। राजकीय नृसिंग कॉलेज गोपेश्वर की प्राचार्य डा. ममता कप्रवाण, वाल्मिकी समुदाय की विरोम देवी और किन्नर समाज की गौरी किन्नर, चंद्रप्रकाश भट्ट ने रिब्बन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। रामलीला के प्रथम दृष्य में ब्रह्मदेव से वरदान लेकर अहंकारी रावण अपने तपोबल से कैलाश पर्वत को हिला देता है। इससे पूर्व लंकापति रावण, कुंभकरण और विभीषण ब्रह्मदेव की तपस्या करते हैं।
उनकी तपस्या से खुश होकर ब्रह्मदेव रावण को अमर रहने, कुंभकरण को छह माह की निंद्रा और विभीषण को भगवान की भक्ति में लीन रहने का वरदान देते हैं। वरदान मिलते ही अहंकारी रावण अपने तपोबल से कैलाश पर्वत को हिलाता है, जिससे नाराज भगवान शिव उसे श्राप देते हैं और तांडव करने लगते हैं। रावण के उत्पात से दुखी देवतागण भगवान विष्णु की शरण में जाते हैं। भगवान विष्णु उन्हें त्रेता युग में राम अवतार लेकर रावण के विनाश का आश्वासन देते हैं। इस दौरान लोक गायिका रेनू बाला और अमित चमोली ने गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर शांति प्रसाद भट्ट, चंद्रपाल, मांगेराम, निम्मी, अनूप रावत, बॉबी रावत, शैलेन्द्र रावत, सतीश पुरोहित, हेम दरमोडा, पीयूष विश्नोई, राकेश मैठाणी, जगमोहन सिंह, कमल राणा, अनूप खंडूरी, डा. दिनेश सती, बलवीर सिंह, देवेंद्र गौड़, अमित मिश्रा, अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे। वहीं, कोठियालसैंण और पीपलकोटी में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है।