चमोलीः स्कूटी 150 मीटर नीचे खाई में गिरी, चालक की मौत– 

by | Nov 30, 2022 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

एक अन्य सवार हुआ गंभीर घायल, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया– 

नंदप्रयागः कांडई पुल मटई मोटर मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी जिसमें चालक मनोज सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी बराली बैरास कुंड पोस्ट ऑफिस बगना पटवारी क्षेत्र गंडासू तहसील नंदप्रयाग जिला चमोली उम्र लगभग 31 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है,

तथा स्कूटी में सवार सुनील पुत्र रणजीत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 27 वर्ष घायल हो गया था मौके पर स्थानीय जनता तथा नंदा नगर घाट पुलिस व तहसील प्रशासन के सहयोग से  रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया तथा घायल सुनील उपरोक्त को प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु गोपेश्वर भेजा जा चुका है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

error: Content is protected !!