शासन-प्रशासन से की पेपरों की डेट चेंज करने की मांग, डीएम से भी लगाई गुहार–
गोपेश्वरः केंद्रीय विद्यालय में प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की है, जबकि इसी तिथि पर पटवारी भर्ती परीक्षा भी आयोजित होगी, जिससे अभ्यर्थी असमंजस में हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि दोनों पेपर एक ही दिन होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका केंद्रीय विद्यालय का पेपर श्रीनगर में है, जबकि पटवारी का पेपर गोपेश्वर में है। दोनों पेपर एक ही दिन होने के कारण मजबूरी में एक पेपर छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।