चमोली: प्रसिद्ध पर्यावरणविद मेधा पाटकर पहुंचेंगी जोशीमठ–

by | May 21, 2023 | चमोली, पर्यावरण | 0 comments

आपदा प्रभावितों के आंदोलन का समर्थन देने पहुंचेंगी, 2013 की आपदा में भी आईं थी–

जोशीमठ। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती ने बताया कि 22 मई को प्रातः 11 बजे प्रसिद्ध पर्यावरणवादी व नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर जी जोशीमठ आपदा प्रभावितों के आंदोलन का समर्थन करने जोशीमठ आ रही हैं ।

मेधा पाटकर जी कल ही लौट जाएंगी।

उनका आना और हमारे आंदोलन का, संघर्ष समीति का समर्थन करना, हमारे आंदोलन को बल देगा, हमरी मांगो की लागातार उपेक्षा कर रही सरकार के लिये भी यह चेतावनी होगी । जो मांगो को पूरा करने के बजाय लोगों को चिढ़ाने के लिए, जोशीमठ के लिये खतरनाक, बाईपास बनाने का निर्णय ले रही है ।

अतः अपनी मांगों के लिए सरकार पर दवाब बनाने हेतु , कल मेधा पाटकर जी के आगमन पर एक सभा हम तहसील में आयोजित करेंगे ।

2013 की आपदा के दौरान भी मेधा पाटकर बदरीनाथ क्षेत्र में पहुंची थी। उन्होंने पहाड़ में बढे़ बांधों के निर्माण का विरोध किया था।

error: Content is protected !!