चमोली: गोपेश्वर में मिलेगी सोने की शुद्धता को जांचने की सुविधा, यहां लगी मशीन, पढ़ें पूरी खबर–

by | Aug 1, 2025 | चमोली, व्यवसाय | 0 comments

वैभव लक्ष्मी ज्वैलर्स की ओर से स्थापित की गई मशीन, हर वक्त पहनो सोने के जैवर, होगा जैवरों का इंस्योरेंश–

गोपेश्वर, 01 अगस्त 2025: सोने के जैवरों की शुद्धता को जांचने के लिए नगर के मंदिर मार्ग पर वैभव लक्ष्मी ज्वैलर्स ने मशीन स्थापित कर ली है। अभी तक सोेने की शुद्धता को जांचने के लिए लोग श्रीनगर जाते थे।

वैभव लक्ष्मी ज्वैलर्स के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि सोना एक महंगा धातु है। इसकी शुद्धता की जांच होनी जरुरी है। ग्राहकों को नगर क्षेत्र में ही यह सुविधा दी जाएगी। बाहरी क्षेत्रों से खरीदे गए जैवरों की शुद्धता की जांच भी की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि महिलाएं जैवर चोरी होने की डर से इनका खास कार्यक्रमों में ही उपयोग करती हैं। जल्द ही उनकी ओर से ग्राहकों को जैवरों के इंस्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

संचालक राजीव कुमार ने बताया कि सोने की शुद्धता की जांच के लिए ग्राहक उनके 9760240403 और 7409421020 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!