इन क्षेत्रों में जंगली सुअरों को भगाने के लिए ग्रामीणों की नींद उड़ी, रातभर नहीं सो रहे–
गोपेश्वर: चमोली जनपद में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के गांव में सुअर गेहूं की फसल को नुकसान पहुचा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वन महकमा और प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव में व्यस्त है,
यहां वन्यजीवों के आतंक से हम त्रस्त हैं। कोई हमारी सुनने वाला नहीं है। जनपद के नंदानगर, पोखरी, पीपलकोटी, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, थराली, देवाल, दशोली, नारायणबगड़ आदि क्षेत्रों में जंगली सुअर खेतों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नंदप्रयाग के समीप मंगरोली गांव में लोग रातभर सो नहीं पा रहे हैं। लोग जंगली सुअरों को भगाने के लिए रात को थाली बजा रहे हैं। मंगरोली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान तेजवीर कंडेरी, सतेश्वरी देवी, भुवनेश्वरी, शकुंतला, भागीरथी, विमला देवी, विलेश्वरी और नंदी देवी का कहना है कि वे जंगली सुअरों को भगाने के लिए रातभर सो नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं की खेती को बचाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।