रुद्रेश्वर व शेषनाग देवता की डोली पहुंची बदरीनाथ धाम, श्रद्धालुओं ने जय बदरीनाथ के जयकारे लगाए, भक्तिमय हुआ माहौल–
बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में तब माहौल भक्तिमय हो गया, जब देवडोलियों ने मंदिर परिसर में अदभुत नृत्य किया। देवडोलियों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और मनौतियां मांगी।
सावन माह में बदरीनाथ धाम में उत्तरकाशी के रवांई घाटी से रुद्रेश्वर भद्रेश्वर महादेव और यमुना घाटी से शेषनाग देवता की डोली पहुंची। इनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी धाम पहुंचे। डोलियों के साथ आई महिलाओं ने धाम में पारंपरिक नृत्यों की भी प्रस्तुति दी। रविवार को देवडोलियों के आने से बदरीनाथ मंदिर परिसर में काफी भीड़भाड़ रही।
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी देवडोलियों के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान पंडित कमलेश डिमरी, अमित नौटियाल, विकास, प्रवीण कुमार, समर चंद्र, गोपाल परमार, मनवीर के साथ ही सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे। इस दौरान जय बदरीनाथ के जयकारे गूंजते रहे।