सड़क निर्माण में जल्द उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी–
जोशीमठ (चमोली):डुमक गांव को सड़क से जोड़ने की मांग पर ग्रामीणों का फिर से आंदोलन शुरू हो गया है। ग्रामीणों के आंदोलन को अन्य गांवों का भी समर्थन मिल रहा है। रविवार को कई गांवों के लोगों ने धरना स्थल पर आकर आंदोलन को समर्थन दिया। कहा कि जल्द शासन या विभागीय स्तर पर कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सैंजी लग्गा-मैकोट-डुमक-कलगोठ को पुराने समरेखण से करने और सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से पंचायत घर में धरने पर बैठे हुए हैं।
रविवार को धरनास्थल पर आसपास के ग्रामीण भी समर्थन देने पहुंचे। जिसमें कलगोठ, स्यूंण, सुरेंडा, लांजी, किमाणा के ग्रामीण शामिल रहे। धरने पर बैठने वालों में विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, कलगोठ के पूर्व प्रधान धर्म सिंह रावत, अरुण राणा, प्रकाश पंवार, राजवीर, मोहन नेगी, लांजी के कुंदन सिंह, प्रकाश सिंह रावत, सुरेंडा के मनमोहन सिंह, किमाणा के नारायण सिंह, हेमलता देवी, शकुंताल देवी, देवेश्वरी देवी, शेाभन सिंह, बच्ची देवी के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज कर लिया जाएगा।