चमोली पुलिस परिवार ने पुलिस लाइन में किया हरियाली तीज का मनमोहक आयोजन–
गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला कर्मियों की ओर से समारोह पूर्वक तीज त्यौहार का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी भी रचाई।
समारोह की मुख्य अतिथि नंदप्रयाग की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव रहीं। दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात पुलिस परिवार की महिलाओं/कर्मियों की डांस प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, ग्रुप डांस,गायन, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतियोगियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवतियां और महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आई तथा डीजे पर लोकगीतों और फिल्मी धुनों पर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु झूले की व्यवस्था भी की गयी थी। झूला झूलकर महिलाएं व बच्चे आनंदित हुए।
निर्णायक मण्डल द्वारा तीज क्वीन का खिताब मानसी रावत को दिया गया व प्रथम रनरअप नीलम नेगी, द्वितीय रनरअप दुर्गा देवी व तृतीय रनरअप काजल देवी को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया व आगे भी इसी प्रकार से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। हर किसी के अन्दर किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा अवश्य होती है, अतः ऐसे में हमें अपनी प्रतिभा को सामने अवश्य लाना चाहिए।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर श्रीमती पुष्पा पासवान, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि बंसल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी गुप्ता, सहायक अभियोजन अधिकारी खुशबू सिंह, सदस्य उपभोक्ता आयोग श्रीमती चन्द्रकला खण्डूरी व श्रीमती तनुश्री घिल्डियाल मौजूद रही।