जय बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम से माता मूर्ति मंदिर पहुंची नर-नारायण की डोली–

by | Aug 9, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

श्रावण शुक्ल पंचमी को नर नारायण जयंती पर बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू–

बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में नर नारायण जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है। शुक्रवार श्रावण शुक्ल पंचमी पर शुरू हुई जयंती का समापन शनिवार को होगा। 

शुक्रवार सुबह बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के बाद भगवान नर-नारायण की विग्रह डोली मंदिर परिसर में लाई गई। मूर्ति को समारोह पूर्वक माता मूर्ति मंदिर ले जाया गया। जहां पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट माता मूर्ति मंदिर के पुजारी सुशील डिमरी भगवान नर-नारायण की पूजा अर्चना की और अभिषेक संपन्न किया। दोपहर डेढ बजे नर-नारायण की मूर्तियां बदरीनाथ मंदिर में विराजमान हो गई। 

मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने बदरीनाथ धाम में तपस्या की और सहस्रकवच दैत्य से लोगों को मुक्ति दिलाई। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शनिवार को भगवान नर-नारायण का अभिषेक और बदरीनाथ धाम भ्रमण के साथ कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। 

बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाई नर-नारायण जयंती-

नर नारायण की जयंती के कार्यक्रम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अवर अभियंता गिरीश रावत, कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, अजय सती, दीपक सयाना के अलावा माणा, बामणी, पांडुकेश्वर के हकहकूक धारी, तीर्थ पुरोहित, तीर्थ यात्री शामिल हुए।

error: Content is protected !!