बिजली लाइन ठीक करने लगा युवक तो करंट की चपेट में आ गया, आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी लाइन शार्ट–
चमोली: नंदानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत कांडई में शुक्रवार को एक युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बिजली का शार्ट सर्किट हो गया था, बाद में युवक के लाइन को ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कांडई गांव निवासी जितेंद्र कनियाल (37) पुत्र मंगसिरू लाल की करंट लगने से मौत हो गई। जितेंद्र के भाई सुरेंद्र कनियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे जितेंद्र घर में बिजली का बटन खोलने के लिए गया, जैसे ही उसने बटन पर हाथ लगाया वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिससे युवक को करंट लगा। शुक्रवार को शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।