जैसे जैसे मां नंदा की डोली कैलाश के लिए बढ़ रही है, उमड़ रहा नंदा भक्तों का हुजूम–
पीपलकोटी: जैसे जैसे मां नंदा की डोली कैलाश के नजदीक पहुंच रही है, वैसे वैसे भक्तों का हुजूम भी उमड़ रहा है। नंदा लोकजात के तहत बंड क्षेत्र की नंदा देवी की डोली रात्रि प्रवास के लिए कम्यार गांव से किरूली पहुंच गई है। इसी के साथ डोली का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम पूरा हो गया है। शनिवार को देवी की डोली कैलाश क्षेत्र नरेला बुग्याल के लिए प्रस्थान करेगी।
नंदा लोकजात के तहत बंड क्षेत्र की नंदा देवी की डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए कैलाश के लिए रवाना हो रही है। विभिन्न गांवों में देवी भक्त माता की डोली को श्रृंगार सामग्री व स्थानीय उत्पाद भेंट कर रहे हैं। शुक्रवार को देर शाम डोली रात्रि प्रवास के लिए किरुली गांव पहुंची।
शनिवार को भूमियाल देवता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डोली नरेला बुग्याल के लिए प्रस्थान करेगी। डोली का पहला पड़ावगौणा होगा। दूसरा तड़क ताल, तीसरा पंच गंगा और चौथा व अंतिम पड़ावनरेला बुग्याल रहेगा। यहां पर पूजा अर्चना के बाद 10 सिंतबर को डोली कुरुड़ के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।