कला संकाय ओवरऑल रहा चैंपियन, गीतों, नृत्यों ने महाविद्यालय में जमाया रंग, कई रंगारंग कार्यक्रम हुए–
गोपेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में लोक संस्कृति व लोक परंपराओं के विविध रंग देखने को मिले। कार्यक्रम में लोक गीतों व नृत्यों की धूम रही। प्रतियोगिता में कला संकाय ओवर ऑल चैंपियन बना। एकल गीत में विज्ञान संकाय, कव्वाली में कला संकाय, लोक गीत में कला संकाय, लोक नृत्य में विज्ञान संकाय और झांकी में वाणिज्य संकाय प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वंसेवियों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी।

मुख्य अतिथि प्रो. वीएन खाली ने कहा कि अपनी संस्कृति का बोध होने पर मनुष्य संस्कारवान होता है। इसलिए हमें अपने संस्कृति से जुड़ा रहना चाहिए। प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। मंच का संचालन डॉ. डीएस नेगी व डॉ. दिकपाल कंडारी ने किया।