दुर्घटना: तेज रफ्तार बस की टैंपो ट्रैवलर से हुई आमने-सामने की भिड़ंत, चालक सहित 14 घायल–

by | Sep 11, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को हायर सेंटर किया रेफर–

जोशीमठ: बदरीनाथ की तीर्थयात्रा कर वापस अपने घर जा रहे तीर्थयात्रियों के टैंपो ट्रेवलर और विपरीत दिशा से आ रही बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टेंपों में सवार श्रद्धालु घायल हो गए। इस दुर्घटना में चालक समेत 14 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। गंभीर घायल छह यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी घायल श्रद्धालु सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ज्योतिर्मठ से हरिद्वार की तरफ जा रही बस तेज रफ्तार से गलत दिशा में चल रही थी। सामने से आ रहे टैंपो ट्रेवलर से बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे ट्रेवलर का एक तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक व एक महिला यात्री अंदर ही फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।

वाहन दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाते पुलिस कर्मी-

सभी घायल श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ लाया गया। गंभीर घायल छह श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिसमें शनि सिंह, उम्र 32 वर्ष, सूर्यदेव ओझा, उम्र 60 वर्ष, मिथलेश देवी, उम्र 48 वर्ष, चित्रलेखा उपाध्याय, उम्र 58 वर्ष, सिंधु गौड़, उम्र 60 वर्ष, निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश और टैंपो चालक भानू शर्मा, उम्र 48 वर्ष निवासी रामपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

टैंपो ट्रेवलर में चालक सहित 15 श्रद्धालु सवार थे, जिसमें से चालक व 12 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। वहीं बस चालक भी घायल हुआ है। दुर्घटना की सूचना​ मिलते ही परिजनों ने जोशीमठ के स्थानीय लोगों से संपर्क कर दुर्घटना की सूचना ले रहे हैं।

error: Content is protected !!