चमोली: गोपेश्वर पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियों हुई तेज, माहौल बनाने में जुटे छात्र नेता–

by | Oct 1, 2024 | चमोली, चुनाव | 0 comments

चमोली जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय में कहीं गेदरिंग तो कहीं छात्र-छात्राओं को रिझाने में जुटे छात्र नेता–

गोपेश्वर: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। छात्र नेता महाविद्यालय में माहौल बनाने में जुट गए हैं। कहीं गेदरिंग तो कहीं छात्र नेता छात्र-छात्राओं को रिझाने में जुट गए हैं। अभी तक महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की ति​थिघो​​षित नहीं हुई है, लेकिन महाविद्यालय परिसर में चहल-पहल शुरू हो गई है।

पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 2600 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। संभवत: छात्र संघ चुनाव दशहरा व दीपावली के नजदीक हो सकते हैं। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर चुनाव संपन्न होंगे।

error: Content is protected !!