चमोली: गोपेश्वर मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चल रहे रोमांचक मुकाबले–

by | Oct 1, 2024 | खेल, चमोली | 0 comments

दूसरी टीम को धूल चटाने में पसीना बहा रहे ​खिलाड़ी, डे-नाइट लीग आधार पर खेले जा रहे मैच, बुधवार को होगा फाइनल मुकाबला–

गोपेश्वर: स्पोर्ट्स स्टेडियम में 25वीं राज्य स्तरीय विद्यालयीय बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार और मंगलवार को हुए ताबड़तोड़ मैचों में टीमें एक दूसरे को धूल चटाने में जुटी हुई हैं। ​खिलाड़ी मैचों में खूब पसीना बहा रहे हैं। राज्य के लगभग सभी जनपदों से पहुंची टीमें एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रही हैं। प्रतियोगिता में मंगलवार को अंडर 14 का पहला मुकाबला टिहरी और चंपावत के बीच खेला गया, जिसमें टिहरी की टीम ने 25-22, 12-25 व 18-16 अंकों के साथ मैच जीत लिया। दूसरा मैच मेजवान चमोली और देहरादून की टीम के बीच खेला गया, इस रोमांचकारी मुकाबले में देहरादून की टीम ने 25-12 व 25-22 अंकों के साथ जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।

गोपेश्वर मैदान में चल रहा वॉलीबाल मैच-

अंडर 17 में देहरादून और चमोली के बीच हुए कड़े मुकाबले में देहरादून की टीम 25-18, 16-25 व 19-17 अंकों के साथ विजयी रही। अल्मोड़ा और पौड़ी के मुकाबले में 25-08 व 25-05 अंकों से और तीसरे मैच में नैनीताल ने अल्मोड़ा को 25-12 व 25-18 अंकों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

अंडर 19 वर्ग में बागेश्वर ने टिहरी को 25-08 व 25-13, अल्मोड़ा ने चमोली को 25-10 व 25-16 तथा यूएस नगर ने चमोली को 25-20 व 25-21, पौड़ी ने नैनीताल को 25-21 व 25-23, अल्मोड़ा ने देहरादून को 25-18 व 25-22 अंकों से पराजित किया। बुधवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।

एक रोमांचक मुकाबले में शॉट मारती ​खिलाड़ी-

इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश चंद्र, खेल समन्वयक केसी पंत, पृथ्वी रावत, गोपाल बिष्ट, सीमा पुंडीर, जयदीप झिंक्वाण, गजपाल, केके चौहान, बबीता रावत, सविता, पूजा, अजय फरस्वाण, विनोद लाल, मनीषा भंडारी, शैलेंद्र पंवार, दीपक रावत, किशोर शाह, रेनू, पूनम पुंडीर, सतीश कुमार के साथ ही कई निर्णायक मौजूद रहे। बुधवार केा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

error: Content is protected !!