जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गांव का भ्रमण करने के साथ ही कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश–
गोपेश्वर 25 नवंबर 2024: चमोली जनपद के गैरसैंण विकास खंड में स्थितसारकोट गांव मुख्यमंत्री आदर्श गांव बनेगा। आदर्श गांव के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र गांव का भ्रमण कर कार्ययोजना तैयार करें। जिससे वहां पर विकास कार्यों को किया जा सके।
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण ब्लॉक के सारकोट गांव का भ्रमण कर उसे आदर्शन गांव बनाने की घोषणा की थी। सोमवार को जिलाधिकारी ने सभी विभागों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि सारकोट में सामाजिक, आर्थिक और मानव विकास के लिया योजना तैयार की जाए। सभी बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं के साथ पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जाए। आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, प्रावि भवन की मरम्मत, स्मार्ट क्लास के लिए प्रस्ताव तैयार करें। पूर्व सैनिकों को सुविधाएं, सामाजिक पेंशन, लोगों को होम का स्टे पंजीकरण कराने, सोलर लाइट लगाने, सिंचाई नहरों की मरम्मत, सिंचाई टैंक, चेन फेंसिंग सहित सभी विभागों से संभावित कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षाधिकारी धर्म सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ल, सहायक परियोजना अधिकारी केके पंत, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।