चमोली: 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे मैठणा में भव्य मेले का उद्घाटन, तैयारियां शुरू–

by | Nov 25, 2024 | चमोली, प्रशासन, बैठक | 0 comments

अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले का 11 से होगा आगाज, 15 दिसंबर तक चलेगा, मेले को भव्य रुप देने का लिया निर्णय–

गोपेश्वर 25 नवंबर 2024: अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृ​षि विकास मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेला आयोजन समिति ने मेले को भव्य रुप देने का निर्णय लिया है।

सोमवार को पंचायत घर मैठाणा में थराली विधायक भूपालराम टम्टा और उपजिला​धिकारी राजकुमार पांडेय की मौजूदगी में मेला समिति की बैठक आयोजित हुई। विधायक भूपालराम टम्टा ने कहा कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का उदघाटन करेंगे। उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला मंच तक सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह बर्त्वाल, संरक्षक चंडी प्रसाद थपलियाल, पूर्व प्रमुख व बार संघ के अध्यक्ष नंदन सिंह बिष्ट, तहसीलदार राकेश देवली, राकेश खनेड़ा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!