अपर शिक्षा निदेशक कंचन देवराड़ी ने भेजा नोटिस, सोमवार को जवाब देने के दिए निर्देश, 17 को उठा था यह मामला–
गोपेश्वर, 19 मई 2025: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़देवलधार में सहायक अध्यापक एलटी (गणित) ललित मोहन सती से अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कंचन देवराड़ी ने नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि 17 मई को विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजन हुआ था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और जनपद के तीनों विधानसभा के विधायक, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे, शिक्षा मंत्री के उद्धबोधन के दौरान शिक्षक ललित मोहन सती ने मंच पर बिना किसी पूर्व अनुमति के ऐसे प्रश्न उठाए, जो इस कार्यक्रम में सम्मलित नहीं थे। वक्तव्य भी मर्यादित नहीं था। इसकी वीडियो में भी यह देखा गया है।
कहा गया कि आपके द्वारा कार्यक्रम में अनुशासनहीनता की गई और अमर्यादित आचरण किया गया। आपका व्यवहार कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। कृपया स्पष्ट करें कि आपके द्वारा ऐसा किन कारणों से किया गया,
सोमवार को उनसे ईमेल या वाट्सएप से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि इस मामले में आपके द्वारा कुछ नहीं कहा गया कि आपके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार अनुसाशनात्मक कार्रवाई गतिमान कर दी जाएगी।