गोविंदघाट पहुंचे पंज प्यारे, जो बोले सोनिहाल के लगे जयकारे–
शनिवार को घांघरिया के लिए प्रस्थान करेंगे पंज प्यारे, 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे हेमकुंड साहिब कपाट–
गोविंदघाट, 23 मई 2025: जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ पंज प्यारे गोविंदघाट पहुंच गए हैं। शनिवार को पंज प्यारे घांघरिया पहुंचेंगे और 25 मई को सुबह करीब 10 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
इसी के साथ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने पंज प्यारों की अगुवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी गोविंदघाट पहुंच गए हैं।
हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हेमकुंड साहिब के पैदल रास्ते पर बिछी बर्फ को काटकर सेना ने रास्ता भी सुचारु कर दिया है। हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।